Home » शिक्षा » खैरवाड़ा की विकास पब्लिक स्कूल का जिला स्तरीय सम्मान

खैरवाड़ा की विकास पब्लिक स्कूल का जिला स्तरीय सम्मान


धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। स्थानीय विकास पब्लिक स्कूल का उदयपुर में जिला स्तर पर सम्मान किया गया।
संस्था प्रधानाध्यापक सुनील कुमार रावल ने बताया कि विकास स्कूल द्वारा जनजातीय क्षेत्र में शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा जनार्दन राय नागर विश्व विद्यालय के कुलगुरु शिव सिंह सारंगदेवोत के हाथों सहायक निदेशिका ऋचा जोशी व निदेशक तिलकेश जोशी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि विकास स्कूल बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम दे रहा है , वहीं तीरंदाजी व तलवारबाजी में 30 से अधिक खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके हैं व विजेता भी रहे हैं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?