Home » ताजा खबरें » भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची- तमिलनाडू में राजस्थान ने फहराया परचम !

भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची- तमिलनाडू में राजस्थान ने फहराया परचम !

भींडर ( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!भारत स्काउट एवं गाइड की राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी त्रिची- तमिलनाडू में राजस्थान ने फहराया परचम
भारत स्काउट व गाइड की गतिविधियों को भारत में 75 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 28-1-25-से 03-2-25 तक  त्रिची तमिलनाडु में आयोजित डायमंड जुबली जम्बूरी में राजस्थान के दल ने  1012 स्काउट व गाइड की सहभागिता के साथ व उनको नेतृत्व करने वाली टीम के अथक परिश्रम व मार्गदर्शन से ओल ओवर एक्टिविटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया
स्थानीय संघ सचिव गणपत लाल मेनारिया ने बताया कि राजस्थान के दल का नेतृत्व दल नेता राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत व राज्य उप दल नेता बन्ना लाल ने किया जिसमें विभिन्न 22 एक्टिविटी में से 21 में प्रथम स्थान प्राप्त किया !
उदयपुर मण्डल दल का नेतृत्व दल नेता सी ओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे उपदल नेता राकेश टांक व दल नेत्री सी ओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा व अभिलाषा मिश्रा ने किया
स्थानीय संघ भीण्डर के वरिष्ठ स्काउटर मदन लाल चौबीसा, सुशील कुमार सेवदा ने राज्य गेट निर्माण व तुलसी अमृत उ मा वि कानोड़ के 7 स्काउट ने स्काउटर मांगी लाल गायरी के साथ परेड  व विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया !
इस जम्बूरी में श्याम किशोर उपाध्याय,अशोक कुंवर राजपूत,मन्ना लाल, तुलसी राम औदिच्य, शान्ति लाल बराण्डा,अरविन्द कल्याण ,नन्दु गहलोत आदि स्काउटर गाइडर का सहयोग रहा !
उक्त जम्बूरी में राजस्थान का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहने पर स्थानीय संघ के ए डी सी व सी बीइइओ रमेश खटीक,सचिव गणपत मेनारिया,तेजशंकर चौबीसा राधेश्याम मेनारिया राम चन्द्र पालीवाल , भूपेन्द्र जोशी मधुबाला चौबीसा दशरथ सिंह चौहान, धन्नजय चौबीसा आदि ने जम्बूरी में भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड व दल नेता व स्थानीय संघ के स्काउट व स्काउटर को बधाई प्रेषित की है !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?