






मावली, 03 फरवरी 2025, सोमवार।
मावली ब्लॉक के सभी पीईईओ /यूसीईईओ की एक दिवसीय केरियर मेला आयोजन से संबंधित मावली जं. विद्यालय परिसर के हॉल में सोमवार दोपहर को आयोजित की गई।
केरियर मेला आयोजन की तैयारी बैठक एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की।
मुख्य अतिथि देवी लाल सालवी कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा- उदयपुर थे।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के आदेश- निर्देशानुसार 10 फरवरी को केरियर मेला आयोजित करना प्रस्तावित है।
केरियर मेला आयोजन हेतु तैयारी एवं प्रशिक्षण आज आयोजित किया गया।
मावली जं. परिसर हॉल में आज दोपहर से प्रारंभ पीईईओ/ यूसीईईओ की बैठक एवं प्रशिक्षण में केरियर मेला संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
देवी लाल सालवी कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा उदयपुर ने केरियर मेला आयोजन से संबंधित समस्त प्रकार के बिन्दुओं पर गहनता से संभागियों को प्रशिक्षण दिया।
ब्लॉक के पीईईओ/ यूसीईईओ/ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक एवं प्रशिक्षण को संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों पर चर्चा की।
देवी लाल सालवी ने मेले के उद्देश्य, मेले से पहले की गतिविधियाँ, मेला दिवस की गतिविधियाँ, छात्राओं के लिए विशेष गतिविधियाँ, अभिभावकों को सामिल करना, सीएसआर संसाधनों का लाभ उठाना, सरकारी विभागों की सक्रिय भागीदारी, मेले के बाद की गतिविधियाँ आदि पर विस्तार से संभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
संभागियों ने केरियर मेला से संबंधित संभावित समस्याओं के बारे में समाधान भी प्रशिक्षण स्थल पर ही पूछ लिया।
समग्र शिक्षा मावली से चुन्नी लाल अहीर, शांति लाल मीणा, कमलेश त्रिवेदी उपस्थित रहे।