





लसाड़िया (नरेश कुमार वेद) ! अटल सेवा केन्द्र (ग्राम पंचायत) पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर को ही ग्राम पंचायत में अटल प्रेरक नियुक्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लसाड़िया उपखण्ड अधिकारी नीलेश कुमार कलाल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में यह बताया भारत रत्न पुर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेय जी के 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर अटल प्रेरक लगाने की मांग, हमे कम्प्युटर एवं नरेगा कार्य का 10 वर्षों का अनुभव है, अगर हमे नियुक्त किया जाता है तो एक अनुभवी अटल प्रेरक ग्राम पंचायत को मिलगा और ग्राम पंचायत स्तर पर सरकार की योजनाओं का सुचारू रूप से समय पर आमजन को लाभ मिलेगा। एवं आपकी सरकार मे हमारा भविष्य सुरक्षित हो जायेगा।
वर्तमान मे हमारे द्वारा बिना मानदेय के किये जा रहे कार्य :-
- नरेगा के कार्य में सहयोग करना।
- जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन में सहयोग।
- सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना।
- ई-मित्र प्लस द्वारा सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रम का लाईव प्रसारण करवाना।
- सरकार की समस्त महत्वपुर्ण योजनाओ को आमजन तक पहुंचाने का कार्य हमारे द्वारा किया जाता हैं।
- सरकारी योजनाओं के ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में हमारी ड्युटी सरकारी अधिकारीयों के साथ लगाई जाती है, एवं संबंधित उपकरण की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाती है जिसका कोई मानदेय नहीं दिया जाता हैं।
- पिछली सरकार द्वारा हमारा शोषण किया गया जिसमें ई-मित्र प्लस मशीन पर उपस्थिति के नाम पर हमारे प्रत्येक ऑपरेटर से लाखों रू एप्लेन्टी राशी वसुली गई। जब सरकार द्वारा हमे मानदेय नहीं दिया जा रहा हैं, उसके बावजूद भी प्लेन्टी कोनसे प्रावधान से वसुली गई।ई मित्र प्लस ऑपरेटर को अटल प्रेरक और पंचायत सहायक में समायोजित करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन पूर्व प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल जी मीणा और एसडीएम साहब लसाडिया को ज्ञापन में कैलाश चौधरी जगदीश प्रजापत राजेश गर्ग संजय कुमार अमृतलाल केशु लाल हेमराज युगल कुमार राधेश्याम ऑपरेटर ने मिलकर ज्ञापन दिया।