




जयपुर, 18 जनवरी 2025: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) के सत्रहवें संस्करण का 5 दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन 17 जनवरी से शुरू हुआ।
Jiff के फाउंडर डायरेक्टर हनुरोज़ ने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन नॉमिनेट फिल्मों की अवार्ड सेरेमनी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में की गई। इसमे उदयपुर के फ़िल्म निर्देशक लोकेश मेनारिया द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म “फत्ता” को भी शार्ट फिक्शन स्टूडेंट केटेगरी में अवॉर्ड दिया गया।
इस फ़िल्म की शूटिंग उदयपुर में ही कि गयी है।
निर्देशक लोकेश मेनारिया ने बताया कि “फत्ता” फ़िल्म एज्युकेशनल सब्जेक्ट पर आधारित एक प्रेरणादायक फिल्म है। बालाजी फ़िल्म्स क्रिएशन द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के डायलॉग भी लोकेश मेनारिया ने ही लिखें है।
“फत्ता” फ़िल्म में रिदम कुलश्रेष्ठ, मास्टर हर्ष, रमेश नागदा, कल्याण वैष्णव, दीपशिखा, दीपक औदीच्य और नरेंद्र त्रिपाठी ( मावली) के साथ अन्य स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है।
हनुरोज़ ने बताया कि 17 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले इस फिल्म महोत्सव में 88 देशों से प्राप्त 2408 फिल्मों में से 71 देशों की 57 भाषाओं की कुल 271 फिल्में नामांकित की गई हैं। इनमें 156 भारतीय और 115 विदेशी फिल्में शामिल हैं।
गौरतलब है कि नामांकित फिल्मों में लगभग 100 फीचर फिल्में शामिल हैं, जो फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को देखने को मिलेंगी। सभी फिल्में प्रतियोगिता में हैं, जो दर्शकों को सिनेमा की विविधता और गहराई से परिचित कराएंगी।
फिल्मों की स्क्रीनिंग 18 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगी। जिसमे “फत्ता” फ़िल्म का प्रदर्शन 20 जनवरी को किया जाएगा।
फेस्टिवल का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2025 तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, INOX GT सेंट्रल, जयपुर की पाँच स्क्रीन, सिनेमा ऑन व्हील्स की दो स्क्रीन और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति में किया जाएगा।