Home » मनोरंजन » भीण्डर (मदनपुरा) में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

भीण्डर (मदनपुरा) में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

भींडर( कन्हैयालाल मेनारिया) ! महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) मदनपुरा भीण्डर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। मां सरस्वती के दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अतिथियों का मेवाड़ी पाग एवं ओपरणा पहनाकर स्वागत किया गया , छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में मोबाइल के दुष्परिणाम पर नाटक, नृत्य, बालिका बचावों पर कविता, देशभक्ति गीतों पर अतिथियों ने पुरस्कार राशि देकर बालको का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय में राजस्थान सरकार की शैक्षिक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई तथा रंगोली सजाई गई। विद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व छात्र छात्राओं को अलग अलग क्षेत्र में आगे बढ़ गांव का नाम रोशन करने पर  वार्षिक उत्सव में  श्रीकृष्ण भगवान की तस्वीर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान जगदीश मेघवाल ने की। मुख्य अतिथि हुकम सिंह राठौड़ थे ,अतिविशिष्ट अतिथि लालू राम जाट,उदय लाल अहिर,लखमा रावत अन्य अतिथि अम्बा लाल चौबीसा, जगदीश मेनारिया, नरेश चौबीसा, रणवीर सिंह, देव चन्द गंदेर, रामचंद्र सिहाग तथा सीमा सोनी थे । संचालन राजेश्वर चौबीसा ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?