Home » शिक्षा » मेवाड़ बागड़ से हजारों की संख्या में शिक्षक प्रांतीय सम्मेलन सीकर में उपस्थित होंगे

मेवाड़ बागड़ से हजारों की संख्या में शिक्षक प्रांतीय सम्मेलन सीकर में उपस्थित होंगे

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मेवाड़ बागड़ से हजारों की संख्या में शिक्षक प्रांतीय सम्मेलन सीकर में उपस्थित होंगे
मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संगम अंबेडकर के राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश संरक्षक एवं सलाहकार पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा बताया गया की दो दिवसीय राष्ट्रीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन बाबा  खीवादास पीजी महाविद्यालय सांगलिया जिला सीकर में दिनांक 17 जनवरी से 18 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित होगा इस कार्यक्रम में उदयपुर संभाग से उदयपुर जिले से 157संख्या बांसवाड़ा से 550 संख्या डूंगरपुर से 55 संख्या प्रतापगढ़ से 75 संख्या सलूंबर से 65 संख्या गढ़ से 55 राजसमंद से 95 संख्या कुल 1035 के लगभग शिक्षक सदस्य उपस्थित रहेंगे इस सम्मेलन में शिक्षक एवं शिक्षार्थियों की गुणवत्ता एवं नवाचार और विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर मंथना की जाएगी जिसमें थर्ड ग्रेड शिक्षको का स्थानांतरण रोस्टर रजिस्टर बेक लॉक द्वारा पद भरा जाए कई वर्षों से बकाया डीपीसी पूरी करना महान पुरुषों की जयंतियां एवं जीवनिया विद्यालयों में उत्सव मनाया जाए संविदा भर्ती में आरक्षण का प्रावधान हो महात्मा गांधी स्कूल और सभी वर्गों के निर्धन बालक बालिकाओं की छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए विद्यालय शिक्षक और आंगनवाड़ी में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित  किया जाए आदि मांग पत्र का ज्ञापन राज्य सरकार को सौप जाएगा उदयपुर संभाग के पदाधिकारी ओम प्रकाश मेघवाल अनिल कुमार मीणा वालजी अड मनी लाल यादव नरेंद्र कुमार लोट मेघ राज मीणा राजेश पंवार नारायण लाल परमार कमल सिंह मीणा कन्हैया लाल करोटिया अतुल गुरावा कुमार सुरेश खटीक कैलाश खराड़ी रघुवीर रंगीला भेरूलाल मीणा गौतम लाल मीणा सतीश टांक प्रेम मीणा महेंद्र सिंह मोतीलाल मेघवाल आदि पदाधिकारी अपने-अपने जिलों के अनुसार उपस्थित होंगे !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?