Home » खेल » 19वें टीएमबी कप पर अहमदाबाद ने जमाया कब्जा

19वें टीएमबी कप पर अहमदाबाद ने जमाया कब्जा

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने सनत उपाध्याय

धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा । श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास द्वारा आयोजित 19वाँ टीएमबी कप टीएमबीएस अहमदाबाद ने जीता ।
  त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया की प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन शनिवार को राउमावि खेरवाड़ा के खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में अहमदाबाद ने बरोठी को 6 विकेट सेे हराकर कप पर कब्जा जमाया । बरोठी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 116 रन बनाये, जवाब में अहमदाबाद ने 6 विकेट शेष रहते हुए 11ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीता। बरोठी की ओर से शशांक व्यास ने 5 छक्कों की मदद से 24 बॉल पर 43रन,अहमदाबाद की ओर से तेजस त्रिवेदी ने 5छक्कों,2चौके की मदद से 22बॉल पर 51 रन,वही सनत उपाध्याय ने छः छक्कों व तीन चौके की मदद से 33बॉल पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करतें हुए 55रन बनायें।समापन समारोह की अध्यक्षता त्रिमेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र व्यास ने की। मुख्य अतिथि कमला देवी जोशी थी। विशिष्ट अतिथि कमल व्यास ईडर,त्रिमेस महामंत्री जयनारायण व्यास,महिला अध्यक्ष निवेदिता जोशी,नगर अध्यक्ष ओमप्रसाद व्यास,अखिल हिन्द ट्रस्टी रणछोड़लाल व्यास,नगर इकाई उदयपुर युवाध्यक्ष राहुल व्यास,विप्र अध्यक्ष हितेश जोशी,पूर्व महिला अध्यक्ष शीतल व्यास,प्रीति व्यास,पायल जोशी,शंभूलाल मेहता,स्नेहल उपाध्याय,अशोक व्यास,मनीष जोशी,दिनेश व्यास,हरीश पानेरी,प्रतीक जोशी थे।
प्रारंभ में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए युवा महामंत्री घनश्याम जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में त्रिमेस के बरोठी टाइटंस,ठिकाना जवास,खेरवाड़ा सुपरकिंग्स,जोशी इलेवन मगवास,टीएमबीएसअहमदाबादसहित 5 गांवों के 75 क्रिकेट खिलाडिय़ों ने भाग लिया तथा अनुशासन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विजेता टीम के लिए हिना मनोज पानेरी की ओर से मनमोहक सुंदर विनिंग डिजाइन का केक सभी के बीच काटकर खिलाया गया।अतिथियों ने प्लेयर आफ द मैच सनत उपाध्याय,प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट सनत उपाध्याय,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मयूर जोशी,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सनत उपाध्याय,इमर्जिंग प्लेयर झलक उपाध्याय,सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मंथन जोशी,अंपायर एवं स्कोरर,विजेता एवं उप विजेता को पारितोषिक दिए गए। त्रिमेस अध्यक्ष व्यास ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रतियोगिता आयोजन के लिए आयोजन कमेटी व सभी त्रिमेस बंधुओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन का विकास होता है तथा खेल को खेल की भावना से खेलने पर आपसी प्रेम,सद्भाव,अनुशासन में वृद्धि होती है। उन्होंने विजेता,उपविजेता टीम व अन्य खिलाडिय़ों को अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ ही उपस्थित युवा एवं समाजजनों से अपने अच्छे खेल से देश एवं समाज का नाम रोशन करने का आह्ववान किया । साथ ही युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने कहा कि त्रिमेस समाज निरंतर अपने आयोजनों के माध्यम से समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा हैं,जिससे समाज में एकता और आपसी भाईचारा भी बढ़ता हैं।
आयोजन समिति के युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय,युवा महामंत्री घनश्याम जोशी,युवा उपाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर,राधेश्याम व्यास, कोषाध्यक्ष मिलिंद व्यास,खेल मंत्री मनोज जोशी,तुषार व्यास,संगठन मंत्री लीलाधर व्यास,चिराग पानेरी,जतिन व्यास,शशांक व्यास,हिमांशु पानेरी,शैलेष उपाध्याय,हसमुख पानेरी, कुलदीप व्यास ने प्रायोजक एवं भामाशाह को पगड़ी,शॉल व उपरणा पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता के सभी पारितोषिक व प्रतीक चिन्ह स्व. जिगनेश जोशी जवास की स्मृति में उनके परिवार की ओर से दिए गए।
प्रतियोगिता का तीन दिवसीय ऑनलाइन मैनेजमेंट हेतू जतिन व्यास व शशांक व्यास का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज व्यास ने किया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?