Home » खेल » 19 वीं टीएमबी कप का आगाज
उदघाटन मैच अहमदाबाद व बरोठी ने जीते

19 वीं टीएमबी कप का आगाज
उदघाटन मैच अहमदाबाद व बरोठी ने जीते



धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास द्वारा आयोजित 19वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन गुरुवार राउमावि के खेल मैदान में हुआ।
त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान एकलिंगजी व माँ कात्यायनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। अध्यक्षता त्रिमेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र व्यास ने की। प्रथम मैच जोशी इलेवन मगवास बनाम टीएमबीएस अहमदाबाद के बीच खेला गया। जिसमे मगवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाए। जवाब में अहमदाबाद की टीम ने सात विकेट शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया ,जिसमें अहमदाबाद 7 विकेट से जीता । अहमदाबाद की ओर से तेजस ने 11बॉल पर शानदार 34 रन,तरुण 12 बॉल 23 रन बनाए,वही सनत ने छः बॉल पर 18 रन व अपनी घातक गेंदबाजी से 3 ओवर में सात रन देकर चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच प्राप्त किया। दोपहर में ठीकाना जवास बनाम बरोठी टाइटंस का मैच खेला गया। जिसमें जवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 57 रन पर सिमट गई। जवाब में बरोठी ने 4 विकेट शेष रहते हुए मैच जीता।बरोठी के रितेश ने 17 रन बनाकर 2 विकेट भी हासिल किए,वही मयूर जोशी  ने अपनी घातक गेंदबाजी से 3 ओवर में चार रन देकर चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच प्राप्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि त्रिमेस अखिल हिन्द प्रमुख जयप्रकाश एम पानेरी मुंबई,विशिष्ट अतिथि महामंत्री जयनारायण व्यास,पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त व्यास,नगर अध्यक्ष ओमप्रसाद व्यास,रणछोडलाल व्यास,हरिश पानेरी,दिनेश व्यास,नरेन्द्र व्यास,शैलेष उपाध्याय,पीयूष उपाध्याय,राहुल सी जोशी,हसमुख पानेरी,चिराग पानेरी,यश जोशी थे। आयोजन समिति के युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय,घनश्याम जोशी,लीलाधर व्यास,कुलदीप ठाकुर,मिलिंद व्यास,राधेश्याम व्यास,मनोज जोशी,तुषार व्यास,जतिन व्यास,शशांक व्यास ने सभी अतिथियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिता के सभी पारितोषिक स्व. जिगनेश जोशी जवास की स्मृति में उनके परिवार द्वारा दिये जा रहे है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?