Home » स्वास्थ्य » आयुष्मान आरोग्य शिविर में योजनाओं का लाभ सभी को मिले – डॉ बामनिया

आयुष्मान आरोग्य शिविर में योजनाओं का लाभ सभी को मिले  – डॉ बामनिया

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सीएमएचओ ,डिप्टी सीएमएचओ,एडिशनल सीएमएचओ, आरसीएचओ ,डीपीसी डीडीडब्ल्यू, एसएमओ डब्ल्यू एचओ,डीपीएम, यूपीएम, डीएनओ, डीएएम, बीसीएमओ, बीपीएम और जिले के  सीएचसी प्रभारियों ने भाग लिया।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। शिविर में आभा आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाये जाए । एएनसी की जांच, टीकाकरण, कैंसर और कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग की जाए।सिकल सेल एनिमीया की पेंडेंसी को खत्म करें।
डॉ बामनिया ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाए। प्रत्येक संस्थान पर महिने में 4 बार करना होता है। सीएचसी पर प्रत्येक बुधवार को हेल्थ मेला आयोजित किया जाए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि  ई केवाईसी  आयुष्मान भारत कार्ड बनाने में पेंडेंसी खत्म करें।अभी 70% कार्य ही हुआ है,इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। अन्य क्षेत्रों में वितरण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी केस बढ़ाने के निर्देश दिए। अभी तक सिर्फ 30% लक्ष्य ही प्राप्त किया गया है। नयागांव , फलासिया,झाड़ोल, खेरवाड़ा में नसबंदी केस कम होने पर बढ़ाने के निर्देश दिए ।
जिन आशा और एएनएम ने अभी तक कोई नसबंदी केस नहीं करवाया है उनके खिलाफ चार्जशीट देने के निर्देश दिए।पीपीआईयूसीडी और  अंतरा इंजेक्शन में उदयपुर शहर, वल्लभनगर और भींडर की कम प्रगति पर असंतोष जारी किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?