Home » स्वास्थ्य » मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, क्षेत्र के सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, क्षेत्र के सैकड़ों लाभार्थी हुए लाभान्वित।


कन्हैयालाल मेनारिया, बासड़ा
वल्लभनगर ! वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के सेटेलाइट हॉस्पिटल वल्लभनगर में मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत  आरोग्य शिविर  का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर की उद्घाटन  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप लोहार ने किया । शिविर प्रभारी डॉ सुभाष ने  बताया कि एनसीडी की तहत सभी की बीपी,शुगर, हीमोग्लोबिन, टीबी की जांच की गई। इसी तहत लाभार्थियों की आभा आईडी भी बनाई गई। देर शाम 5 बजे  तक  850 लाभार्थी  लाभान्वित हुए  । शिविर  के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र पाटीदार ने आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया जिसमें आभा आईडी कार्ड  बढ़ाने , जच्चा बच्चा सुरक्षा संबंधित जानकारी , एलोपैथी के साथ-साथ यूनानी एवं आयुर्वेदिक दवाईंयां को उपयोग लेने पर बढ़ावा दिया। साथ ही  अस्पताल की ओपीडी आईपीडी गतिविधियों के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्दी के मौसम में जच्चा बच्चा प्रसूताओं के लिए बेहतर ठंड  से बचने के बेहतर  व्यवस्था  के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
प्रभारी डॉ सुभाष , ब्लॉक एकाउंटेंट गणेश तिवारी, राजेंद्र भारद्वाज,  नर्सेज अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया, नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा , नर्सिंग अधिकारी महेश लोहार, संजय मेघवाल ,प्रवीण लोहार,  राहुल चौहान, सहित स्टाफ गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?