




जिले में 16 स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए शिविर
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज जिले में 16 स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए गए।
गिर्वा में पीएचसी बारापाल, कुराबड़ में सीएचसी कुराबड़, बड़गांव में पीएचसी धार और सेटेलाइट हॉस्पिटल बड़गांव, झाड़ोल में थोबावाडा, फलासिया में पीएचसी सोम, खेरवाड़ा में पीएचसी खाण्डी ओवरी, नयागांव में सीएचसी छाणी, ऋषभदेव में सीएचसी सागवाड़ा और पीएचसी कल्याणपुर, भींडर में पीएचसी नीमडी, वल्लभनगर में सेटेलाइट हॉस्पिटल वल्लभनगर,मावली में उप जिला अस्पताल मावली और सीएचसी खेमली में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही टेली कंसल्टेंसी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण,30 वर्ष से अधिक आयु वालो की डायबिटीज, हायपरटेंशन , कैंसर, टीबी स्क्रीनिंग, आंखों की जांच,दन्त रोगों की पहचान, कुपोषण के लिए जानकारी, परिवार कल्याण साधनों का वितरण,आभा आईडी बनाने और आयुष्मान कार्ड का वितरण और ई केवायसी करवाई गई। शिविर में 37 प्रकार की जांचे निशुल्क करवायी गयी।