Home » खेल » प्रीति राव का वेस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन !

प्रीति राव का वेस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन !

प्रीति का WEST ZONE क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , मावली  की छात्रा प्रीति कुंवर राव का चयन उदयपुर में होने जा रहे !

अंतर विश्वविद्यालय West Zone प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ नागेंद्र सिंह सोलंकी ने हर्ष जताया और बधाई दी छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राव ने बताया कि अभी हाल ही में हुए अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में  प्रीति का बतौर ऑलराउंडर  प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था ! प्रीति ने केवल महाविद्यालय ही नहीं पूरे मावली का नाम रोशन किया है ! क्रिकेट जैसे महंगे खेल में गांव से आने वाली प्रतिभा का चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है ! आने वाले समय में बहुत सी गांवों से आने वाली बहनों के लिए नई प्रेरणा के लिए कार्य करेगा !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?