




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने उपखण्ड खेरवाडा की उपतहसील बावलवाडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढिंकवास, मगरा एवं बावलवाडा में ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी विभिन्न समस्याएं सुनी तथा उन समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। ग्राम पंचायत ढिंकवास के ग्रामीणों ने दो नदी बान्ध का गेट खराब होने से निरन्तर बान्ध से पानी निकलने की समसया से डाक्टर परमार को अवगत कराया। विधायक परमार ने वही से सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता खेरवाडा मनोहरलाल को मोबाइल से सम्पर्क कर निर्देश दिए की बान्ध का गेट खराब हो रहा है उसे शीघ्र मरम्मत कर मुझे अवगत कराये।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष शान्ति लाल कसोटा, प्रवक्ता गणेश मीणा, संगठन महासचिव मोहनलाल औदिच्य, राकेश जैन, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष नवाघरा विरेन्द्र सिंह गरासिया,ग्राम पंचायत भीलान बरोठी सरपंच शंभु सिंह गरासिया, पूर्व सरपंच गटुलाल कसोटा ढिंकवास, अर्जन दरंगा वार्ड, राजु लाल गरासिया पूर्व वार्ड पंच ढिंकवास सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।