Home » खेल » 19वीं टीएमबी खेल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से,पाँच टीमें लेंगी भाग

19वीं टीएमबी खेल प्रतियोगिता 26 दिसंबर से,पाँच टीमें लेंगी भाग



धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा । श्री त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास का टाइज कार्यक्रम रविवार को त्रिमेस जवास भवन में संपन्न हुआ। त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिमेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र व्यास ने की। युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय ने आगामी कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों से सहयोग की अपील की व खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेला जाये से संबोधित किया व प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता के सभी मैच 26 से 28 दिसम्बर के मध्य खेलें जाएंगे। प्रतियोगिता में बरोठी ब्राह्मण,पंकज इलेवन मगवास,
खेरवाड़ा,अहमदाबाद,जवास सहित 5 टीम हिस्सा ले रही है। टाइज कार्यक्रम में पूर्व त्रिमेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त व्यास,हसमुख पानेरी,शैलेष उपाध्याय,चिराग पानेरी,मिलिंद व्यास,राधेश्याम व्यास,शशांक व्यास,जतिन व्यास,उदयपुर नगर इकाई युवाध्यक्ष राहुल व्यास सहित गांवों से प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?