




गोगुन्दा (कांतिलाल मांडोत)! गोगुन्दा तहसील के जसवंतगढ़ किल्ला स्थित श्री पुष्कर सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में 180 लोगो का पंजियन कराया गया।शिविर में 21 मरीजो के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया।हर महीने की 10 तारीख को लगने वाले निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कई जगहों से नेत्र रोगियों का आवागमन होता है। सर्दी के मौसम में ओपीडी की संख्या दुगुनी हो जाती है।मरीजो का हर महीने पाली जिले के बीसलपुर में ऑपरेशन किया जाता है।इस बार 21 मरीजो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए जैन सेवा संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा बीसलपुर ले जाया गया ।पुष्कर सेवा संस्थान और जैन युवाओं द्वारा यह भगीरत कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है।दूर दूर से नेत्र रोगी जसवंतगढ़ शिविर में भाग लेते है।बीसलपुर ले जाने और ऑपरेशन के लिए एक रुपया का खर्च मरीजो से नही लिया जाता है।पूरा खर्च जैन संस्था वहन करती है ।मरीजो की बीपी,सुगर औऱ ब्लड जांच के बाद 21 मरीजो को पाली जिले के बीसलपुर ले जाया गया है।जांच के दौरान दवाई भी उपलब्ध कराई गई।आंख में डालने के ड्रॉप्स भी दी जाती है।कई मरीजो के आंख के खुजली आदि के लिए दवाई उपलब्ध कराई गई।जांच में जिन लोगो के आंख में मोतियाबिंद है।उनका ही ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है।पुष्कर जैन संस्थान के कार्यकर्ता रोशलाल दर्जी ने बताया कि हजारो ऑपरेशन निःशुल्क किये जा चुके है।10 तारिख को जसवन्तगढ़ और 20 तारीख को खमनोर हर माह शिविर लगता है।जिसमे अनेक ऑपरेशनो का लाभ गरीब जनता उठाती है।आयोजन में रोशनलाल दर्जी,देवीलाल मास्टरजी और स्थानीय नागरिकों का सहयोग मिला।संस्थान के युवा कार्यकर्ता अशोक बोल्या ने बताया कि उपरोक्त नेत्र जांच शिविर निःशुल्क है।इसका हर कोई फायदा उठा सकता है।जैन समाज हर समय सहयोग के लिए तैयार है।