




खैरवाड़ा से गरणवास तक 45 किलोमीटर मार्ग पड़ा है अधूरा !
धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा में नेशनल हाईवे संख्या 927 ए के अधूरे पड़े कार्य का मुद्दा राज्यसभा में उठाया। भाजपा नेता पारस जैन ने बताया कि सांसद गरासिया ने राज्यसभा में कहा कि मैं राजस्थान के उदयपुर संभाग स्थित बावलवाड़ा क्षेत्र की एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं ।भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी ने पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927ए के निर्माण की घोषणा उदयपुर में की थी, जो स्वरूपगंज राजस्थान से रतलाम मध्य प्रदेश तक बनाना था। अच्छी मंशा से काम भी शुरू हुआ और बांसवाड़ा से खेरवाड़ा तक मार्ग बन भी चुका है ,परंतु खेरवाड़ा से लेकर स्वरूपगंज के बीच खेरवाड़ा, बावलवाडा, गरणवास तक लगभग 45 किलोमीटर लंबा काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है ,और अधूरा पड़ा है। जिसकी वजह से प्रतिदिन इस राज् मार्ग पर सड़क हादसे होते रहते हैं। अब तक दुर्घटनाओं में लगभग सात अकाल मृत्यु इस मार्ग पर हो चुकी है।
कई सरकारी कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं ,कामकाजी मजदूर ,व्यापारी, पर्यटक प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं, जो हमेशा किसी अनहोनी की आशंका से गुजरते हैं। अतःमें आपके माध्यम से भारत सरकार और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री जी से मांग करता हूं कि अति शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 ए पर खेरवाड़ा से लेकर स्वरूपगंज के बीच बावलवाड़ा क्षेत्र में गरणवास तक के लगभग 45 किलोमीटर मार्ग जो ,अधूरा पड़ा है अति शीघ्र बनाने का श्रम करावे।