




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वजों एवं बाप दादाओ द्वारा द्वारा स्थापित छतरी शिव मेला को हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ गांव के प्रसिद्ध छतरी चौराहे पर मनाया जाएगा जिसमें आसपास की कनबई , पादर ,जायरा ,खेड़ा घाटी ,बलीचा , पाटिया , देमत,गुड़ा, झंझरी, भोमटावाडा, डबायचा, मालीफला ,महुआल,सरेरा, सकलाल, छानी, चित्तौड़ा, नयागांव सहित आसपास की लगभग 25 पंचायतो से ग्रामीण यहां खरीदारी करने आते हैं।
ग्राम पंचायत कनबई के सरपंच साकरचंद गमेती ,उपसरपंच लालाराम गमेती, एवं पूर्व उपसरपंच धूलेश्वर वसोहर ने बताया कि यहां पर गांव के ,आसपास क्षेत्र के, साथ ही राजस्थान सहित गुजरात, मध्य प्रदेश से भी व्यापारी आते हैं। वासोहर ने बताया कि मेले में प्रमुख रूप से उनी कपड़े, मोजे, मनिहारी का सामान, बच्चों के खिलौने, बर्तन ,खेती में काम आने वाला लोहे का समान, नमकीन , पान, मिट्टी के बर्तन, साथ ही गन्नो के रस एवम गन्नो की भारी बिक्री होती है।