




धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 6 मंडलों के कार्यकर्ताओं का एकदिवसीय सम्मेलन मंगलवार को सदस्यता अभियान के देहात जिला प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या के मुख्य आतिथ्य व पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंड्या ने कहा कि भाजपा संगठन के बूथ स्तर से लेकर मंडल, जिला व प्रदेश स्तर के चुनाव दिसंबर माह में संपन्न होंगे। सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 30 नवंबर है इस तिथि से पूर्व संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर 50 से ज्यादा सदस्य अनिवार्य रूप से बनाने हैं ।यदि बूथ पर 50 सदस्य नहीं बने तो वह बुथ संगठन की चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा। पंड्या ने कहा की सदस्यता अभियान में प्रत्येक वर्ग, समाज व महिलाओं की भागीदारी अनिवार्य रूप से करनी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन चुनाव में भागीदारी हेतु सक्रिय रूप से कार्य करने का आह्वान किया। सम्मेलन को पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ नेता पारस जैन, पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र मीणा ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में भाजपा ऋषभदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वरलाल मीणा, कनबाई मंडल अध्यक्ष जीवालाल गरासिया, बावलवाड़ा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह गरासिया, खेरवाड़ा मंडल महामंत्री भूपेंद्र कलाल, विक्रांत कोठारी एवं हलूराम डामोर ,ऋषभदेव मंडल महामंत्री रामचंद्र मेहता, नाहर सिंह मीणा, धर्मेंद्र मीणा, सरेरा सरपंच दुर्गा भगोरा ,पूर्व सरपंच पाटिया ललिता मीणा ,पूर्व सरपंच पोगरा नाथू लाल डामोर, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल,मंडल मंत्री ओमप्रसाद व्यास ,सुरेश पलात, गजेंद्र कलाल, शिशुपाल डामोर, रमेश चंद्र जोधावत, हरीश पानेरी, रौनक जैन, प्रदीप जोशी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पारस जैन ने किया तथा आभार भूपेंद्र कलाल ने ज्ञापित किया ।सम्मेलन में पोगरा पंचायत के युवा कार्यकर्ता निर्देश मीणा तथा ललित मीणा का भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर मुख्य अतिथि पंड्या ने दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया ।