Home » क्राइम » शाबास पुलिस : घर मे तोडफोड व आगजनी के आरोपियों का बाजार में निकाला जुलूस !

शाबास पुलिस : घर मे तोडफोड व आगजनी के आरोपियों का बाजार में निकाला जुलूस !

एक आरोपी मेवाड भील कॉर मे कार्यरत कर्मचारी!


धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा । थाना पुलिस ने गत दिनों क्षैत्र के गांव करनाउवा मे कुछ बदमाशो द्वारा की गयी आगजनी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपीयो को गिरफतार किया जिसमे से एक आरोपी एमबीसी मे कार्यरत कर्मचारी, शेष को नाम जद कर तलास मे जुटी पुलिस टीम।

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि दिनांक 15 नवंबर को प्रार्थीया सुनिता देवी पत्नि स्व. प्रकाश उम्र 28 वर्ष जाति मीणा ढाईपण रोबिया, हाल निवास पिता के घर करनाउवा ने थाने पर उपस्थित हो एक लिखित रिपोर्ट दी कि दिनांक 14 को करीब शाम 7 बजे के आसपास मै और मेरे पिता मणीलाल एवं मेरी मां तीनो घर पर बैठ कर बाते कर रहे थे । तभी अभि. जयन्तिलाल 35 पिता लक्ष्मण नि. कण्डाल एवं बादल 22 पिता राकेश नि. बंजारिया एवं उनके करीब 6-7 साथी मॉं बहनो कि बुरी बुरी गालीया देते हुए हमारे घर मे अनाधिकृत रुप से घुस गये और मेरे पिता जी को धक्का मार कर नीचे गिरा दीया मेरे द्वारा चिल्लाने कि आवाज सुनकर मेरा भाई ओर भाभी आ गये जो उनका पडोस मे ही मकान है आये बादल ने मेरे भाई को लातो- मुक्को से मारा ओर जाते हुए मेरे मुह पर भी मारा और अभियुक्त धमकी देते हुए भाग गये ओर कहने लगे कि तुम लोग रुको थोडी देर मे वापस आता हु कहते हुए अभियुक्तगण सभी चले गये।

इसके बाद हम सभी लोग घटना को लेकर बात ही कर रहे थे । ओर पुलिस थाने मे रिपोर्ट देने कि बात ही कर रहे थे । कि 15 से 20 मिनट के दरमियान अभियुक्तगण करीब 8 से 10 अभि. हाथो मे खतरनाक हथियार लटठ,पत्थरसे लैस होकर ओर मां बहनो की बुरी -बुरी गालीया देते हुए  सभी हमारे घर की ओर आने लगे हम लोग घर से निकल कर रोड क्रोस कर अपनी जान बचा कर छिप गये तो अभियुक्तगणो ने हमारे घर मे घुस कर घर मे रखी पेटी तोडकर जेवर लुट लिये एवं उसके बाद हमारे घरो पर पथराव किया जिससे सीमेन्ट के पतरे पुरी तरह से तोड दिये । घर मे रखे बर्तन भी फेक दीये , हमारे सभी घरो मे आग लगा दी, इसके बाद अभियुक्तगणो ने जाते हुए हमारे घास के बीडे मे आग लगा दी इसके बाद हो हल्ला होने के बाद काफी लोग मौके पर आ गये तो एक अपाची बाईक मौके पर ही छोड कर भाग गये इसमे दो अभियुक्त को हम जानते है परन्तु अन्य अभियुक्तगणो को अन्धेरा होने के कारण पहचान नही पाए है। अतः रिपोर्ट पेश कर निवेदन है कि अभियुक्तगणो के विरुद्व कानुनी कार्यवाही कर मुझ प्रार्थीया को न्याय दिलावे । प्रार्थीया की रिपोर्ट के अनुसार थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला द्वारा बदमाशो का पता लगाने हेतु एक थाना स्तरीय स्पेशल टीम का गठन किया जिसमें राकेश हैडकानि, राकेश मेहता हैडकानि, नरेश हैडकानि, भंवर सिंह कानि, अनुज कानि, मनिन्दर कानि, रविन्द्र कानि, हर्षित कानि, भरत कानि की टीम द्वारा लगातार सतत् प्रयास कर दो नामजद आरोपी जयन्तिलाल एवं बादल की तलाश की किन्तु कई दिनो तक बदमाश आरोपी अपने घर से गायब रह कर, दोनो आरोपी अपने घर के पास स्थित पहाडी पर अपना फरारी समय काट रहे थे। थानाधिकारी द्वारा पहाडी क्षैत्र के जानकारी रखने वाले जवानो को विषेष टीम मे शामिल कर पहाडो पर दबीष देकर शातिर बदमाश को गिरफतार किया। गिरफतारी के बाद ज्ञात आया कि अभियुक्त जयन्तिलाल वर्तमान मे मेवाड भील कोर, पाली मे कार्यरत है, जो काफी शातिर है विगत 8 माह से आरोपी अपने कार्यालय से अनुपस्थित हो गांव मे रह कर भय का महौल तैयार कर रहा था। टीम द्वारा गिरफतार आरोपीयो से पूछताछ की जाकर अन्य आरोपीयो को नामजद किया गया जो अपने घर से फरार है जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?