



{“_id”:”672f1baa2d23f71118020b98″,”slug”:”who-is-ricky-kej-indian-musician-who-got-fourth-grammy-award-nomination-for-67th-grammy-2024-11-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Who Is Ricky Kej: कौन हैं रिकी केज? संगीत से मानसिक तंदरुस्ती के प्रति फैला रहे जागरुकता, जानें भारत से नाता”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
संगीत की दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का एलान हो चुका है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारतीय मूल के संगीतकार रिकी केज ने भी नामांकन हासिल किया है। इससे पहले वे तीन बार ग्रैमी जीत चुके हैं। आइए जानें उनके बारे में..
Ricky Kej
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रिकी केज को चौथी बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। इससे संगीत की दुनिया का प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैमी तीन बार उनकी झोली में आ चुका है। भारत के लिए भी ये गर्व की बात है। दरअसल, रिकी केज की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। वे भारतीय मूल के संगीतकार हैं। रिकी का जन्म बेशक अमेरिका में हुआ, लेकिन जिस कला के बूते दुनिया उन्हें जानती है, उसमें भारत की झलक है। वे प्राचीन भारतीय संगीत को दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।