Home » स्वास्थ्य » आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर के 1005 पदों पर भर्ती का है मामला

आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर के 1005 पदों पर भर्ती का है मामला

सरकारें बदली , पर नही ली सूद आजतक किसी ने

उदयपुर ( नरेन्द्र त्रिपाठी)!राजसमंद बेरोजगार आयुष नर्सेज संगठन , राजस्थान के बैनर तले संगठन अध्यक्ष मुकेश जोशी की अगुवाई में राजस्थान के समस्त जिलों से सैकड़ों की संख्या में जयपुर पहुंचे 2013 भर्ती के बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को उनके आवास जाकर 2013 भर्ती के 1605 पदों में से शेष बचे 1005 पदों पर भर्ती पूर्ण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
क्या है मामला
मामला गहलोत सरकार के समय  वर्ष 2013 में आयुर्वेद नर्स/कंपाउंडर भर्ती के 1605 पदों पर नियमित सीधी भर्ती का है। सरकारें बदली , पर आज दिनांक तक 12 वर्षो में किसी सरकार ने इनकी नही ली सूद। ऐसे में कई उम्मीदवार आज आयु सीमा पार हो चुके है , इसी को लेकर सैकड़ों बेरोजगारों ने आयुर्वेद मंत्री आदि को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर मुकेश जोशी ,पुष्कर लाल आमेटा, मदन लाल बैरवा ,सुशीला ,चंदा ,रेखा ,राजेश पुरबिया ,अनिता आदि!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?