




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली पंचायत समिति सभागार में कैंसर सेमिनार का आयोजन प्रेम साँई सेवा संस्थान, मावली के द्वारा किया जायेगा , प्रेम साँई सेवा संस्थान, मावली के अध्यक्ष मदन माहेश्वरी ने बताया कि सेमिनार में डॉक्टर मानसी शाह ,कैंसर, कारण, निवारण, सावधानियां , डॉ. उत्पल नरेश चौहान, अंगदान, निशित चपलोत , ऐल्कलाइन वाटर थैरेपी, डॉ. रक्षित आमेटा ,टोटल समस्या समाधान द्वारा 3 अगस्त को दिन में 2 से 4 बजे तक परामर्श दिया जाएगा , अपना रजिस्ट्रेशन फोन से भी करवा सकते हैं , इनका उद्देश्य सेवा परमोधर्म है!