Home » स्वास्थ्य » राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह संपन्न।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह संपन्न।

नव पद स्थापित एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारी गणों का किया अभिनन्दन ।

भटेवर, कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा!राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के वल्लभनगर, भिंडर एवं मावली ब्लॉक के संयुक्त तत्वाधान में नवपदस्थापित एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग अधिकारी गणों का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन भटेवर स्थित होटल स्वागत पैलेस में शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एम सैयद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसोसिशन के मुख्य संरक्षक भूपेंद्र सिंह शक्तावत, लक्ष्मीलाल लोहार , प्रवीण देवल , नर्सिंग अधीक्षक सुरेश दक, डॉ विपिन मेहता, विमला आमेटा थे। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सेज की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल के पुष्पांजलि से हुई। मुख्य अतिथि डॉ जी एम सैयद ने अपने उद्बोधन में नवपदस्थापित नर्सिंग अधिकारी गणों को बधाई दी। साथ ही बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों के पदस्थापन से चिकित्सकीय संस्थानों में मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी । नर्सेज को मानव समाज सेवा का सर्वोत्तम आधार मरीजों की सेवा को बताया । कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपसी नर्सेज की एकता ही संगठन की जान है । हमें अपने निजी हित से ऊपर उठकर के संगठन सर्वोपरि की भावना का विकास करना होगा । जिला अध्यक्ष कुंदन मेनारिया ने अपने उद्वोधन में बताया की लंबे समय से नर्सेज से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचा कर निस्तारण किया जाएगा । समारोह में भिंडर , वल्लभनगर , मावली ब्लॉक के नर्सिंग अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ ने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में नवपदस्थापित नर्सिंग अधिकारी एवं वर्ष भर से उत्कृष्ट कार्य कर रहे नर्सिंग अधिकारी गणों का प्रशस्ति पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम जनवा, बंशीलाल सालवी, सुरेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, गंगा राम सालवी , चंचल चौधरी , महेश लोहार, पंकज चौबीसा, प्रवीण लोहार, राहुल चौहान सहित नर्सेज यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन नर्सेज एसोसिएशन जिला प्रवक्ता संजय मेघवाल ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?