




हिंदुस्तान स्काउट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पैसिफिक विश्वविद्यालय में गुरुवार 8 मई को
रक्तदान कर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस को तेजस दिवस के रूप में मनाया जाएगा
उदयपुर 7 मई , (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा )। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पैसिफिक विश्वविद्यालय देबारी में गुरुवार 8 मई को किया जाएगा । सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने बताया कि पैसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक टीचर्स कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड राजस्थान राज्य संभाग उदयपुर के तत्वाधान में पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन, पेसिफिक यूनिवर्सिटी देबारी, उदयपुर में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य उदयपुर एवं पेसिफिक कॉलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष हिंदुस्तान स्काउट व शिक्षा मंत्री राजस्थान मदन दिलावर के जन्मदिवस को तेजस उत्सव के रूप में मनाने के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें स्काउट गाइड्स के रोवर रेंजर, टीचर्स, पेसिफिक कॉलेज में बीएसटीसी के कब मास्टर और फ्लॉक लीडर के द्वारा रक्तदान किया जाएगा। जिला ऑर्गेनाइजर शांता वैष्णव ने बताया कि
रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 8:30 से 1:00 तक किया जाएगा। संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं और रक्त वीरों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही आगामी होने वाले जिला वार्षिक अधिवेशन में भी रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। शिविर में दौरान जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव, जिला प्रभारी डूंगरपुर गजेंद्र वैष्णव, सलूंबर जिला प्रभारी नरपत सिंह राव आदि प्रशिक्षण दे रहे है।