Home » स्वास्थ्य » मेडिकल टूरिज्म के रूप में हब बनेगा उदयपुर- डॉ बामानिया

मेडिकल टूरिज्म के रूप में हब बनेगा उदयपुर- डॉ बामानिया

गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में एमपी का प्रथम रोगी उपचार हेतु भर्ती

अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों को इस योजना के अंतर्गत सेवा देने में उदयपुर बना प्रथम जिला

खेरवाड़ा।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अंतराज्यीय सेवा की शुरुआत 18 अप्रैल 2025 को की गई। जिसका पहला मरीज़ उदयपुर के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उमरडा में भर्ती किया गया।
और आज ज़िला नीमच एम पी का
रोगी भेरु लाल रेगर
आयु 60 वर्ष पुरुष
विशेषज्ञ का नाम डॉ रिनी सुखवाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ ) के यूनिट में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया यह जानकारी गीतांजलि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी विनोद शर्मा ने दी !
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गंभीर बिमारियों वाले मरीज अपना इलाज अब किसी भी राज्य में जाकर करवा सकते हैं। इसकी शुरुआत आज की गई और मध्य प्रदेश का मरीज उदयपुर के पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में दो दिन पहले भर्ती किया गया। दो अन्य मरीज पैसिफिक हास्पिटल बेदला में भर्ती किए गए।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया राज्य में जारी है। आने वाले समय में यहां के मरीज भी गुजरात और अन्य राज्यों में जाकर निशुल्क इलाज करवा सकेंगे। प्रथम चरण में अभी अन्य राज्यों के मरीजों का इलाज राजस्थान में शुरू किया गया है।योजना के शुरुआत होने से राजस्थान राज्य के समीप वाले राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश, उतर प्रदेश और और अन्य राज्य से काम करने वाले मज़दूरों को इसका फ़ायदा मिलेगा ।
इस तरह उदयपुर जिला मेडिकल टूरिज्म में हब बनता जा रहा है!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?