



सभी चिकित्सा संस्थानों पर पर कल लगेंगे आरोग्य शिविर संबंधित बीसीएमओ अपने क्षेत्र के आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर देंगे रिपोर्ट , डीएलओ अपने आवंटित ब्लॉक में शिविरों का लेंगे फीडबैक
खेरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आयुष्मान भारत की 7वीं वर्ष गांठ पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को जिले में आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ये शिविर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) के तहत उदयपुर में 108 ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 248 उप स्वास्थ्य केन्द्रौ पर आयोजित किए जाएंगे।
डॉ बामनिया ने बताया कि शिविर आयोजित करने का उद्देश्य आमजन को निशुल्क ,सुलभ और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है।
शिविर में हायपरटेंशन, डायबिटीज , टीबी और सिकल सेल जैसी बिमारियों की स्क्रीनिंग की जायेगी।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत आभा आईडी बनाई जायेगी।
गर्मी में हीट वेव के बचाव और उपचार की जानकारी दी जाएगी। डेंगू मलेरिया आदि मौसमी बीमारीयो के बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो का प्रचार प्रसार किया जायेगा। निशुल्क दवा वितरण और जांच की जायेगी। विशेषज्ञों से टेली कंसल्टेंसी कर सेवाएं ली जायेगी।
सभी शिविरों की रिपोर्टिंग और फोटो ग्राफ आयुष्मान भारत – आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे।