Home » स्वास्थ्य » 40वां निःशुल्क पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 24 मार्च से

40वां निःशुल्क पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 24 मार्च से

उदयपुर, 21 मार्च। आयुर्वेद विभाग के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में  24 मार्च से 28 मार्च तक का आयोजित होगा। शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश एवं उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ राजीव भट्ट करेंगे। शिविर के अंतिम दिन 28 मार्च को विशेष अग्निकर्म चिकित्सा शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें सभी प्रकार के जटिल रोगों का उपचार किया जाएगा। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2  बजे तक रहेगा।
पंचकर्म शिविर में अन्य कर्म कटिबस्ती, जानुबस्ती, शिरोधारा, ग्रीवाबस्ती, उद्वर्तन जैसी चिकित्सा विधियों के माध्यम से जोड़ों का दर्द, साइटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, माइग्रेन, एविएन रोग, और मांसपेशियों के दर्द का प्रभावी उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 39 शिविरों में हजारों रोगियों को लाभ मिला है और यह शिविर आयुर्वेद के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। शिविर के अंतिम दिन 28 मार्च को विशेष रूप से अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें अग्निकर्म विशेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह हाड़ा सेवाएं दे। इस षिविर में सभी प्रकार के जोड़ों एवं हड्डियों के दर्द, स्लिप डिस्क, कमर एवं गर्दन का अकड़न, तंत्रिका तंत्र विकार, सुन्नता या झनझनाहट चर्म रोग, माइग्रेन, पुराने सिरदर्द मोटापा, पाचन संबंधी समस्याएं आदि रोगों से राहत मिलेगी।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?