Home » स्वास्थ्य » भींडर अस्पताल का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

भींडर अस्पताल का औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष

भीण्डर अस्पताल का निरीक्षण करते जिला कलक्टर नमित मेहता

एक माह में दशा सुधारने की हिदायत

उदयपुर, 8 मार्च। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को भिंडर प्रवास के दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय भिंडर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं माकूल नहीं मिलने पर नाराजगी जताई।
भीण्डर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने के पश्चात जिला कलेक्टर कस्बे में स्थित राजकीय जिला अस्पताल भीण्डर पहुंचे। वहां भवन की खस्ताहालत और गंदगी देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने वहां कार्यरत चिकित्साधिकारी से जवाब-तलब करते हुए एक माह में दशा सुधारने की हिदायत दी।
उन्होंने उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिया को खुद मॉनिटरिंग करते हुए पंचायत समिति, नगरपालिका और भामाशाहों के सहयोग से जरूरी व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन का रंग रोगन कराने, बेड पर प्रॉपर चादर बिछवाने, पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने, वार्ड ओर शौचालयों सहित पूरे कैंपस की नियमित सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके से ही सीएमएचओ को फोन कर आगामी दिनों में भीण्डर अस्पताल पहुंच कर स्थिति देखने तथा समन्वय करते हुए सुधारात्मक कार्य कराने के निर्देश भी दिए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?