




उदयपुर, 26 फरवरी। स्टडी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जानने के लिए अमेरिकन यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स उदयपुर पहुंचे।
महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने बताया कि स्टडी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह स्टूडेंट्स भारत में आते हैं। विभिन्न राज्यों का दौरा कर यहां की भाषा संस्कृति स्वास्थ्य की स्थिति, खानपान सभी के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं। इसी के तहत बुधवार को डॉक्टर अंजना मैडम के सानिध्य में अमेरिका यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बाल चिकित्सालय पहुंचे। डॉक्टर सुमन के नेतृत्व में सभी स्टूडेंट्स को उदयपुर आदिवासी संभाग से यहां आने वाले मरीज के स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की। खासकर उन्होंने कुपोषण वार्ड का दौरा किया, जाना यहां के बच्चों में कुपोषण कैसा, महिलाओं की कैसी स्थिति है, स्वास्थ्य सेवाओं का किस तरह कैसे राज्य सरकार द्वारा निर्वहन किया जाता है। सभी के बारे में गहराई से बताया गया और बाद में पार्टिसिपेंट्स की बहुत सारी जिज्ञासा को शांत किया गया। इसी के साथ यहां की संभाग की विभिन्न स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी उनको प्रदान की गई कि किस तरीके से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उदयपुर अग्रसर है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। यह प्रोग्राम हर वर्ष इंटरनेशनल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जाता है जिसकी टीम लीडर अर्चना मैम राबिया और जैद की देखरेख में संपादित किया जाता है। इस कार्यक्रम में वार्ड के रेजीडेंट डॉक्टर आई एम इंस्टिट्यूट से कुमारील अग्रवाल एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा।