




उदयपुर, 24 फरवरी। महाराणा भूपाल अस्पताल अधीक्षक डॉ आर एल सुमन अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारियां के तहत कई बार सायं कालीन ड्यूटी पर औचक निरीक्षण अस्पताल का करते हैं। इसी क्रम में सोमवार शाम डॉ सुमन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर मरीजों की भीड़ को देखकर खुद ही इमरजेंसी में मरीज देखने लगे ।साथ ही डॉक्टर को भी बहुत सारी चीजों के बारे में अवगत कराया एवं भर्ती किए गए मरीजों को आईसीयू में रेसिडेंट डॉक्टर से बात कर दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी की साफ सफाई, ड्यूटी पर स्टाफ की मौजूदगी स्ट्रेचर, व्हीलचेयर की अवेलेबिलिटी एवं संसाधनों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। रेजिडेंट चिकित्सकों को मरीज के साथ आपातकालीन स्थिति में किस तरह कैसे व्यवहार किया जाए एवं अस्पताल की इमेज को बना रखा जाए इसके बारे में भी कुछ दिशा निर्देश दिए। बता दें अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन इस तरीके की प्रक्रिया कई बार करते रहते हैं। इसी की वजह है की अस्पताल एक सरकारी संस्थान होने के बावजूद भी आज एन ए बी एच प्रमाणित होने के साथ ही एक नई दिशा की ओर अग्रसर है।