Home » स्वास्थ्य » सीएमएचओ उदयपुर का किया अभिनंदन, नर्सेज के विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा।
। वल्लभनगर।

सीएमएचओ उदयपुर का किया  अभिनंदन, नर्सेज के विभिन्न मुद्दों को लेकर की चर्चा।
। वल्लभनगर।


भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!

वल्लभनगर ! वल्लभनगर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण की ओर से सीएमएचओ प्रथम डॉ अशोक आदित्य का  आर एन ए उदयपुर  ग्रामीण के प्रतिनिधी मण्डल द्वारा  बुधवार  को अभिनंदन कर शिष्टाचार भेंट की । आर एन ए उदयपुर ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने बताया की बुधवार को नव पदस्थापित सीएमएचओ प्रथम  उदयपुर  से भेंट कर मेवाड़ी पगड़ी एवम उपरना से अभिनन्दन किया। गौरतलब है की  प्रशासनिक स्तर पर  पूर्व सी एम एच ओ डॉ शंकर बामनिया का प्रतापगढ़ उपनियंत्रक पद पर स्थानांतरण होने के बाद कार्यवाहक के रूप में डॉ रागिनी अग्रवाल प्रभार संभाल रहे थे। डॉ अशोक आदित्य के कार्यभार संभालने के बाद पहली बार  नर्सेज एसोसिएशन ने बुधवार को भेंट कर अभिनन्दन किया। एसोसिएशन ने  अस्पतालों जहां स्टाफ की कमी  है वह में एनसीडी कार्य के  लिए अलग स्टाफ की मांग  भी की  गई।  डॉ आदित्य ने हर एक समस्याओं को समाधान करने और   नर्सेज के वाजिब मांग  मुद्दों में साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया ।  इस दौरान नर्सिंग प्रभारी विमला  आमेटा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान , ब्लॉक अध्यक्ष गोगुंदा लोकेश पालीवाल, गजेंद्र पूर्बिया , जिला मीडिया प्रवक्ता  संजय मेघवाल , चंदा चौधरी,  जिला सचिव महेश लोहार, खेलमंत्री प्रवीण  लोहार, ब्लॉक सचिव राहुल चौहान , सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?