Home » स्वास्थ्य » समय पर होगा मृतक की लाश का पोस्टमार्टम : डॉ खराड़ी

समय पर होगा मृतक की लाश का पोस्टमार्टम : डॉ खराड़ी

धरणेन्द्र जैन।
खैरवाड़ा। सिरोही जिले में अज्ञात कारणों ,आत्महत्याओं इत्यादि विशेष परिस्थितियों में हुयी मृत्यु के क्रम में लाश का पोस्ट मार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराने हेतु सम्बंधित थाना अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिरोही ने मृतक की लाश का पोस्ट मार्टम करने हेतु बोर्ड गठित करने के निर्देश कि अनुपालना में इस कार्यालय द्वारा पोस्ट मार्टम हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब होता है तथा सम्बंधित थाना अधिकारी पुलिस थाना एवं मृतक के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतः  अधीनस्थ संचालित समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर पोस्ट मार्टम एवं मरीज का मेडिकल मुआयना करने हेतु सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने जिले के सभी चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को आदेशित किया है।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि विशेष परिस्थितियों एवं उपरोक्त संस्थानों द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन नहीं होने पर प्रकरण सीएमएचओ कार्यालय को भिजवाए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?