




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। यहां मेवाड़ भील कोर (एमबीसी) मुख्यालय पर पैसेफिक डेंटल कॉलेज उदयपुर के द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेवाड़ भील कोर के कमांडेंट निरंजन सिंह चारण ने बताया कि शिविर में कोर के सिपाहियों ने अपने दांतों की जांच कराई एवं परामर्श लिया। पैसिफिक कॉलेज उदयपुर के दंत चिकित्सक डॉ मीर अदनान एजाज, डॉ आबिद रिशी, डॉ मिश्री , डॉ आर्या, डॉ प्रियल की टीम ने शिविर में जांच कर परामर्श दिया।