Home » स्वास्थ्य » ब्राह्मणों की हुंदर में निशुल्क चिकित्सा शिविर में180 रोगियों की जांच परामर्श के बाद उपचार किया

ब्राह्मणों की हुंदर में  निशुल्क चिकित्सा शिविर में180 रोगियों की जांच परामर्श के बाद उपचार किया

आदर्श नवयुवक मंडल के तत्वाधान में हुआ शिविर

उदयपुर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा )।गुरुवार को आदर्श नवयुवक मंडल के तत्वाधान में गीताजंली हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा गांव ब्राह्मणों की हूंदर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ।  जिसमें गांव एवं आसपास के 180 विभिन्न प्रकार के रोगियों की अलग-अलग बीमारीयो  का निशुल्क जांच परामर्श  व उपचार किया गया । ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल शिविर  के माध्यम से चिकित्सकीय सेवाओं का उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य किया गया । इस अवसर पर आदर्श नवयुवक मंडल की नव निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया । नवयुवक  मंडल के अध्यक्ष दिलीप चौबीसा ने गीतांजलि हॉस्पिटल  से आई पूरी चिकित्सा टीम का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। नवयूवक मंडल के प्रवक्ता  प्रकाश चौबीसा ने बताया कि आयोजन के दौरान कार्यकारणी के चिकित्सा मंत्री अभिषेक , मुरली , रोहित , उमेश , प्रीतम  , जितेंद्र  , गिरीश मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?