Home » स्वास्थ्य » चिकित्सा टीम पहुंची विद्यालय जहां पर छात्राओ का ट्रीटमेंट एवं जांच करने के बाद उपचार किया गया

चिकित्सा टीम पहुंची विद्यालय जहां पर छात्राओ का ट्रीटमेंट एवं जांच करने के बाद उपचार किया गया

मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा टीम पहुंची विद्यालय जहां पर छात्र-छात्राओं का ट्रीटमेंट एवं जांच करने के बाद उपचार किया गया

बांसड़ा कन्हैयालाल मेनारिया)! राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामनिया में मौसमी बीमारी बच्चों में फैल  रही  हैं। बुखार एवं मौसमी  बीमारी को देखते हुए। डॉक्टर साकेत जैन के निर्देशन में  चिकित्सा टीम बच्चों की जांच एवं उपचार करने के लिए पहुंची। चिकित्सा अधिकारी वाना चिकित्सा अधिकारी आर बी एस के  कार्यक्रम के तहत एनिमिया मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत हीमोग्लोबिन चेक किया गया एवं एनीमिया का उपचार किया गया।
आरबीएस के  डॉ प्रवीण कुमार ने विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार के निर्देश दिए ।इस दौरान डॉक्टर ललित मेघवंशी डॉक्टर प्रवीण आर्य , सी एच ओ रेणु मीणा, लेब टेकनीशियन दिव्या राज कुमावत, ए एन एम बसंती प्रजापत, डी ई ओ ललित मेनारिया ,आशा सहयोगिनी लीला मीणा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?