




10 स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर
द्वितीय चरण के दो शिविर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज जिले में 10 स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए गए।
द्वितीय चरण के दो शिविर ब्लॉक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पंचायत समिति पर आयोजित किये गये।
गिर्वा में पीएचसी पई, बड़गांव में पीएचसी लोसिंग, कोटडा में पीएचसी माण्डवा, नयागांव में पीएचसी पाटिया, भींडर में सीएचसी खेरोदा और पीएचसी पाणुंद,वल्लभनगर में पीएचसी नवाणीया और पीएचसी माल की टूस ,मावली में पीएचसी साकरोदा और पीएचसी पलाना कलां में शिविरों का आयोजन किया गया।
द्वितीय चरण में सीएचसी कुराबड़ और सायरा में पंचायत समिति पर आयोजित किये गये।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ टेली कंसल्टेंसी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण, 30 वर्ष से अधिक आयु वालो की डायबिटीज, हायपरटेंशन , कैंसर, टीबी स्क्रीनिंग, आंखों की जांच,दन्त रोगों की पहचान, कुपोषण के लिए जानकारी, परिवार कल्याण साधनों का वितरण,आभा आईडी बनाने और आयुष्मान कार्ड का वितरण और ई केवायसी करवाई गई। शिविर में 37 प्रकार की जांचे निशुल्क करवायी गयी।
द्वितीय चरण में प्रथम चरण में आयोजित शिविरों के रेफर मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार उपलब्ध करवाया गया।
जिला अधिकारियों ने किया आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया किया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल ने कुराबड़,डी आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने सायरा का निरीक्षण किया।