




एक सो से ज्यादा मरीजों का किया सफल इलाज
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। स्थानीय महावीर इंटरनेशनल शाखा के तत्वावधानम मैं विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन अंबर लैबोरेट्री के मेडिकल हॉल में किया गया। प्रारंभ में अध्यक्ष बसंत कोठारी, सचिव हितेश पंचोली, उपाध्यक्ष सुरेश जैन ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा के वरिष्ठ चार्टर्ड सदस्य वीर धरणेन्द्र जैन ने बताया कि शिविर मैं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिश कथूरिया एवं उनकी टीम ने नेत्र रोगियो का बारीकी से जांच व निदान किया। शिविर प्रभारी वीर जितेन्द्र जैन ने बताया कि शिविर में रोगियों को मोतियाबिंद, नाखुना,आदि नेत्र रोगों की जांच एवं परामर्श दिया गया। शाखा अध्यक्ष ऊर्जावान वीर बसन्त कोठारी , महासचिव जन जन में प्रिय शाखा के प्रति जुझारू नेतृत्व के धनी वीर हितेश पंचोली, शाखा उपाध्यक्ष शिविर में जान फूंकने वाले वीर सुरेश नीलकमल, दिलीप सिंघवी ,दिनेश संघवी, नरेश अग्रवाल, निर्मल गांधी, मुकेश कलाल, हेमचंद लबाना, महेन्द्र कोठारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष बसंत, कोठारी सचिव हितेश पंचोली, उपाध्यक्ष सुरेश जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।