




धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश भर में 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिबिर आयोजन के तहत शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा में आयोजित शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर द्वारा किया गया। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी ने की तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, पार्षद विक्रांत कोठारी एवं मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल थे। प्रारंभ में बीसीएमओ अरुण मीणा ने अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी बंधवाकर तथा ऊपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया एवं विभागीय योजनाओं तथा शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में बीपी, शुगर, दंत रोग, नेत्र रोग, गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया। शिविर में 396 रोगियों का उपचार किया गया तथा 76 रोगियों की जांच की गई एवं आभा आईडी बनाई गई। आरबीएसके टीम की ओर से बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण भी किया गया। आयुर्वेदिक विभाग की ओर से बीमार रोगियों को आयुर्वेद पद्धति द्वारा काढ़ा एवं गोलियां वितरित की गई तथा होम्योपैथिक पद्धति से भी लोगों का उपचार किया गया। शिविर को मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी तथा विशिष्ट अतिथि पारस जैन ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिविर प्रभारी डॉक्टर अनिल गोयल, बीपीएम दीपक मीणा, डॉक्टर अनिल सालवी, डॉक्टर मधु सालवी, डॉ राकेश पटेल, डॉक्टर मनोज, डॉक्टर अनिल पटेल, होम्योपैथी डॉक्टर जितेंद्र गरासिया ,आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर ज्योति बाला मीणा ,नेत्र सहायक, एसटीएलस, एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित था । संचालन धनेश्वर जोशी ने किया तथा आभार डॉक्टर अनिल गोयल ने ज्ञापित किया ।