




14 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किये गये शिविर
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज जिले में 14 स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया गया। चांसदा,धीमडी,पीपलबारा, फतहनगर, अडिंदा,कागदर भाटिया,देवाली गोवर्धन विलास,मालवा का चौराहा,आकोला, कैलाशपुरी,पडावली,चित्रावास,जवास और नयागांव स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए गए।
शिविर में एलोपैथी चिकित्सा के साथ आयुष चिकित्सा भी उपलब्ध कराई गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही टेली कंसल्टेंसी, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण, बच्चों का टीकाकरण,30 वर्ष से अधिक आयु वालो की डायबिटीज, हायपरटेंशन , कैंसर, टीबी स्क्रीनिंग, आंखों की जांच,दन्त रोगों की पहचान, कुपोषण के लिए जानकारी, परिवार कल्याण साधनों का वितरण,आभा आईडी बनाने और आयुष्मान कार्ड का वितरण और ई केवायसी करवाई गई। शिविर में 37 प्रकार की जांचे निशुल्क करवायी गयी।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि सभी जिला अधिकारियों को क्षेत्रवार निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने धीमडी और पीपलबारा का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ द्वितीय डॉ जी एम सैयद ने फतहनगर और अडिंदा, एडिशनल सीएमएचओ डॉ रागिनी अग्रवाल ने चांसदा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने जवास और नयागांव, डिप्टी सीएमएचओ द्वितीय डॉ ओ पी रायपुरिया ने पडावली और चित्रावास,डी आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने आकोला,डीटीओ डॉ आशुतोष सिंघल ने कैलाशपुरी ,डीपीसी डीडीडब्ल्यू डॉ मोहन सिंह धाकड़ ने कागदर भाटिया और देवाली गोवर्धन विलास और डीपीएम सदाकत अहमद ने मालवा का चौराहा का निरीक्षण किया।