Home » स्वास्थ्य » फ्लोरोसिस शिविर में 318 बच्चो की जांच

फ्लोरोसिस शिविर में 318 बच्चो की जांच



धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामणिया ने बताया कि राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुराबड़ क्षेत्र के भैंसड़ा कला,आला की ढाणी, भैंसड़ा खुर्द,गोवला,ढेढरो की ढाणी,लाडिया खेडा और आगडोडिया  के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के 318 बच्चों की फ्लोरोसिस की जांच की गयी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि जिला फ्लोरोसिस सलाहकार सपना चौधरी और उनकी टीम ने बच्चों को इससे बचाव व उपचार के बारे में बताया ।  बच्चों को तंबाकू , गुटखा आदि खाने से मुख और दांत में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया एवं  तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई।
पानी में फ्लोरोसिस के अधिक होने पर बच्चों के दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।दांत कमजोर हो जाते हैं। बच्चों में पेट संबंधी परेशानियां भी होने लगती है।शरीर में हड्डियां कमजोर हो जाती है।पानी साफ और स्वच्छ ताजा पीने के बारे में बताया।  गांव से पानी के सैंपल लिए गए।
साथ ही शक्ति दिवस मनाया गया और आयरन की दवा वितरित की गई।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?