Home » स्वास्थ्य » मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर



जिले में 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जायेंगे ,शिविर पूर्व तैयारियाँ बैठक ली एडीएम प्रशासन ने

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों करे गैप सैचुरेशन-अति ज़िला कलेक्टर ने कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसका आयोजन किया जाएगा।
राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार शिविर की पूर्व तैयारिया का जायेजा अति ज़िला कलेक्टर डी एस राठौड़ ने ली और निर्देश दिये कि शिविर के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों के गैप एनालिसिस कर सैचुरेशन करे और राज्य सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुँचाकर लाभान्वित करे।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने बताया कि शिविर के तीन दिन पूर्व ही टीमों का गठन कर फीवर का सर्वे करवाया जायेगा।फीवर और अन्य रोगों से पीड़ित को आशा, एएनएम और सीएचओ द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविर में लाया जायेगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध जांचे निशुल्क की जायेगी। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाऐ ली जायेगी।
मच्छर जनीत बीमारियों से बचाव हेतु सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा एक्टिविटी, एंटी एडल्ट एक्टिविटी करवाई जाएगी और रविवार को सुखा दिवस के लिए जागरूक किया जाएगा। लार्वा और गम्बूशिया मछलियों का प्रदर्शन किया जाएगा। शिविरों का सुपरविजन हेतु ज़िला स्तर से प्रोग्राम ऑफिसर डॉ रागिनी अग्रवाल अति.सीएमएचओ,डॉ अशोक आदित्य आरसीएचओ,डॉ अंकित जैन डिप्टी सीएमएचओ,डॉ मोहनढाकड़ डीपीसी,डॉ आशुतोष डीटीओ को नियुक्त किए जो शिविरों में गतिविधियों को फीडबैक सीएमएचओ को देंगें।
इन शिविरों के पश्चात फोलोअप शिविरों का आयोजन किया जाएगा जो प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर एक होगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की ही सेवाऐं उपलब्ध रहेगी।
प्रत्येक ब्लॉक में बीसीएमओ द्वारा यह सुनिश्चित किया जाऐ कि शिविर स्थल पर उपकरण / दवाईयाँ/ रिएजेण्ट्स समय पर उपलब्ध हो।
शिविर के निर्धारित दिवस से तीन दिवस पूर्व तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त गाँवों मे मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी / फीवर केसेज का सर्वे पूर्ण किया जावे।
बीसीएमओं यह सुनिश्चित करेगे कि शिविर पूर्व केन्द्र के सभी नागारिकों को MAA योजना के e-KYC कार्ड का वितरण हो जाए।
बीसीएमओ यह सुनिश्चित करेगे कि शिविर पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन आने वाले समस्त उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध आरसीएच रजिस्टर अद्यतन हो जाये।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?