Home » स्वास्थ्य » विश्व एड्स दिवस पर उदयपुर से डॉ मनु मोदी को किया राज्य स्तर पर सम्मानित

विश्व एड्स दिवस पर उदयपुर से डॉ मनु मोदी को किया राज्य स्तर पर सम्मानित

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया  विश्व एड्स दिवस के मौके पर राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उदयपुर जिले के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनु मोदी को उदयपुर जोन में एचआईवी/ एड्स की रोकथाम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उनके साथ 14 अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। जयपुर में राजस्थान स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के सभागार में आयोजित इस समारोह में राज्य की प्रमुख स्वास्थ्य सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने डॉ. मनु मोदी को सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डायरेक्ट एड्स शाहीन अली खान, आई.ए.एस., अतिरिक्त निदेशक डॉ. केसरी सिंह, कई गणमान्य अतिथि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
मालूम हो स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की उदयपुर इकाई का राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवशाली स्थान है। इससे पूर्व दो-दो जिला कलेक्टर भी डॉ. मनु को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित कर चुके हैं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?