Home » स्वास्थ्य » राष्ट्रीय टीम ने किया सीएचसी नाई का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत निरीक्षण

राष्ट्रीय टीम ने किया सीएचसी नाई का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत निरीक्षण

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि लेबर रूम (प्रसुति कक्ष) को लेकर भारत सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई का राष्ट्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है।
आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि सीएचसी नाई का राष्ट्रीय टीम सदस्य डॉ गुरबीर सिंह ढिल्लों और डॉ आनंदी बिस्ट ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी नाई के प्रसूति कक्ष का निर्धारित चैक लिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया । इसमें मोहम्मद हुसैन बोहरा, डीपीएम सदाकत अहमद और जिला क्वालिटी टीम का सहयोग सराहनीय रहा। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि राज्य सरकार प्रसुति कक्ष में दी जा रही सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। ताकि प्रसुति के समय होने वाले जोखिमो को कम किया जा सके। जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी की जा सके ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?