




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामा और वरणी का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण किया गया है। पिछले 11 नवंबर को रामा और 12 नवंबर को वरणी का राष्ट्रीय टीम के डॉ जतिन भट्ट और डॉ अलिशा दुब द्वारा निरीक्षण किया गया ।
उप स्वास्थ्य केन्द्र रामा बड़गांव ब्लॉक से और वरणी भींडर ब्लॉक से है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने प्रमाणिकृत होने पर सभी को बधाई दी। बीसीएमओ बड़गांव डॉ अरुण सिंह, बीसीएमओ भींडर डॉ संकेत जैन, बीपीएम चिराग चित्तौड़ा, बीपीएम निवेदिता जोशी, जिला क्वालिटी सदस्य डॉ राकेश गुप्ता, डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, सुनील शर्मा, डॉ गोरव, डॉ रीना बंशीवाल,सीएचओ हंसा यादव सीएचओ अम्बा लाल के प्रयासों से ये उप स्वास्थ्य केन्द्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुए हैं।