Home » स्वास्थ्य » आगामी समय में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वा केंद्र की करायेंगे क्वालिटी प्रमाणीकरण- डॉ बामनिया

आगामी समय में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वा केंद्र की करायेंगे क्वालिटी प्रमाणीकरण- डॉ बामनिया

आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र वरणी का राष्ट्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया !
(धरणेन्द्र जैन_खेरवाड़ा )

खैरवाड़ा । राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम ( NQAS) के तहत जिले के भींडर ब्लॉक के पीएचसी हींता के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र वरणी का राष्ट्रीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर वरणी को भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था जिससे भारत सरकार द्वारा डॉ जतिन भट्ट और डॉ अलिशा दुब को निरीक्षण करने के लिए उदयपुर भेजा गया।
डॉ बामनिया ने बताया कि आगामी समय में ज़िले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वा केंद्रों की करायेंगे नेशनल क्वालिटी ऐस्यूरेंस प्रमाणीकरण।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता ,मानव संसाधन आदि मानकों पर निरीक्षण किया गया।
पीएचसी हींता के चिकित्सा प्रभारी डॉ रीना बंशीवाल ने संस्थान पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
उप स्वास्थ्य केन्द्र वरणी के सीएचओ अम्बा लाल मीणा और एएनएम पूजा प्रजापत ने सभी मापदण्डो को बारीकी और विस्तार से रिकार्ड सहित बताया।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भींडर डॉ संकेत जैन,जिला क्वालिटी सेल से डॉ राकेश गुप्ता, डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, बीपीओ निवेदिता जोशी, गांव सरपंच भैरु लाल चौबीसा,ब्लॉक टीम सदस्य एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ,नर्सिंग आफिसर , एएनएम और आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?