Home » स्वास्थ्य » खेरवाड़ा कस्बे को गोदावरी बांध से होने वाली पेयजल आपूर्ति 10 दिनों से ठप्प पड़ी

खेरवाड़ा कस्बे को गोदावरी बांध से होने वाली पेयजल आपूर्ति 10 दिनों से ठप्प पड़ी

ग्रामीणों में त्राहिमाम, विभाग सोया कुंभकर्णी नींद -धरणेन्द्र जैन

खेरवाड़ा कस्बे को गोदावरी बांध से होने वाली पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के पिछले 10 दिनों से ठप्प होने से कस्बे की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मिली जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा कस्बे को गोदावरी बांध से पेयजल आपूर्ति की जाती है। गत 2 नवंबर को गोदावरी बांध पर पेयजल आपूर्ति हेतु लगी 60 एचपी की मोटर के जल जाने से पेयजल आपूर्ति ठफ हो गई । विभाग द्वारा आनंन-फानन में मोटर को दुरुस्त करा कर लगवाई गई, लेकिन मोटर तुरंत वापस जल गई तथा गोदावरी बांध से होने वाली पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई। विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कस्बे के पुराने जल स्रोतों से सप्लाई प्रारंभ करने का प्रयास किया गया वह भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान। वर्तमान समय में उन पुराने जल स्रोतों से ही पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन वह अपर्याप्त है तथा जनता को दो-तीन दिन में एक बार ही वह भी कम दबाव से पेयजल मिल रहा है। जिससे कस्बा वासी परेशान है तथा टैंकरों व हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही गोदावरी बांध से पेयजल आपूर्ति प्रारंभ करने को कहा तथा भविष्य में इस प्रकार की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था को बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की।

इनका कहना है
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आलोक गरासिया ने बताया कि 60 एचपी की मोटर होने से इसको दुरस्त कराने के लिए अहमदाबाद भेजा गया है तथा उम्मीद है कि दो-तीन दिन में मोटर ठीक होकर आ जाएगी एवं गोदावरी बांध से पुनः सुचारू रूप से जलापूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। जब तक मोटर दुरुस्त होकर न आए तब तक पुराने जल स्रोतों से पानी की सप्लाई की जा रही है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?