




राजसमंद !मानवाधिकार सहयोग संघ (ADCA) के राष्ट्रीय कोर कमेटी ने नरेश जोशी को राजसमंद तहसील मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं
जोशी का मानवाधिकार सहयोग संघ (ADCA) के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यभार रहेगा
यह जिम्मेदारी तहसील अध्यक्ष मनोज पालीवाल, भगवानदा खुर्द की अनुसंसा पर की गई !