





भीलवाड़ा (जय प्रकाश शर्मा)! बनेड़ा भारतीय सेना में अग्नि वीर में चयन के पश्चात प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) के बाद पहली बार अपने गांव लोटने पर अग्निवीर का ग्राम वासियों से डीजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
कस्बे के माताजी का खेड़ा क्षेत्र में रहने वाले कमलेश माली के अग्निवीर में प्रशिक्षण के पश्चात प्रथम बारआगमन पर सैनिक कमलेश के बनेड़ा आगमन पर भीलवाड़ा मार्ग पर स्थित गाजी पेट्रोल पंप पर डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों के साथ ही भारत माता की जय के नारों के साथ माल्यार्पण कर के भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद खुले वाहन में वाहन रैली में सवार लोग तिरंगा झंडा लहराते हुए चल रहे थे अग्निवीर का जुलूस रवाना हुआ जो कि नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, पथवारी चौराहा, झालरा महादेव से होते हुए पुलिस थाने के बाहर पहुंचा । जहां पर थाना प्रभारी महेंद्र मीणा के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अग्निवीर कमलेश का स्वागत किया गया। इसके पश्चात पुनः जुलुस रवाना हुआ जो कि पंचायत समिति के बाहर होते हुए । माताजी का खेड़ा स्थित अग्निवीर के घर पर पहुंचा। जहां पर परिवार जनों और रिश्तेदारों द्वारा सैनिक का जोरदार स्वागत किया गया ।