Home » सम्मान » खेरवाड़ा के जवास में मुस्लिम प्रतिभावान समारोह हुआ आयोजित

खेरवाड़ा के जवास में मुस्लिम प्रतिभावान समारोह हुआ आयोजित

खेरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)! खेरवाड़ के गांव जवास में मुस्लिम प्रतिभावान समारोह गरीब नवाज कमेटी द्वारा मदरसा ए गुलशने रफ़ाकत में आयोजित हुआ, मुस्लिम समाज के ऐसे होनहार बच्चे एव बच्चियाँ जिन्होंने इस साल दसवी , बारह कक्षा में RBSE, CBSE बोर्ड परीक्षा मे 60% या इससे ज़्यादा अंक हासिल किये है ऐसे 21 होनहार मुस्लिम बच्चो को एवं पिछले कुछ वर्षों में राजकीय सेवा पुलिस विभाग- 04, शिक्षा विभाग 07 ,चिकित्सा विभाग -07 पंचायतीराज विभाग -01 एवं अन्य विभाग में चयन होने वाले, एव उच्चस्तरीय डिग्री हेतु चयन होने वाले MBBS डॉक्टर -04, BDS डॉक्टर -02, इंजिनियरिंग- 02 एडवोकेट 01 मुस्लिम प्रतिभाओं को गरीब नवाज कमेटी जवास की ज़ानिब से उनकी हौसला अफ़ज़ाई हेतु नवाज़ा गया , करीब 50 मुस्लिम समाज जवास के प्रतिभाओं को इनाम, मोमेंटो ,मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सदारत पूर्व सदर राशिद मोहम्मद ने की एवं गरीब नवाज़ कमेटी के इस कार्य की तारीफ की शुक्रिया अदा किया, कार्यक्रम का आग़ाज़ ग़रीब नवाज़ कमेटी के संरक्षक एवं सुन्नतूल  ज़मात कमेटी जवास के सदर शाबीर ख़ान मकरानी द्वारा किया जाकर बताया की समाज में बच्चों को शिक्षा के लिए समय समय पर प्रोत्साहित किया जायेगा । इस अवसर पर उपस्थित जवास मुस्लिम समाज के लोगो ने प्रतिभाओ की हौसला अफ़ज़ाई की।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?